Wednesday, May 31, 2023

पासिंग मार्क्स 33 फीसदी क्यों होता है?


आखिर Exam में पास होने के लिए क्यों चाहिए 33Marks?

परीक्षा में मार्क्स जब तक हम स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे होते हैं तब तक यह वाक्य हमारे लिए किसी प्रताड़ना से कम नहीं था।

ये ताने कभी पप्पा के द्वारा बड़ी बहिन की पढाई देख कर मिलेतो कभी बगल वाले शर्मा जी से। लेकिन हम भी 33 % का आंकड़ा हांसिल करने का लक्ष्य बनाकर  ही पड़ते थे और इसीलिए आज हम बात करने वाले हैं इसी मजेदार टॉपिक पर। परीक्षा में मार्क्स – क्या आप जानते हैं परीक्षा में मिनिमम पासिंग आउट मार्क्स का कांसेप्ट कहाँ से आया?




नहीं ना !! हम बताते हैं…

जब हमारे देश में ब्रिटिश रुल लागू हुआ तो इसके साथ ही हमारी प्राचीन गुरुकुल व्यवस्था को भी लगभग समाप्त कर दिया इसका कारण था लार्ड मैकाले, लार्ड विलियम बेंटिक जैसे इंग्लिश शिक्षा समर्थकों का उन उदारवादी चिंतकों जैसे- बिलियम जोन्स इत्यादि  पर भारी पड़ जाना जो अब तक भारतीय पुरा शिक्षा पद्धति का पक्ष ले रहे थे। चूँकि लार्ड विलियम बेंटिक भारत का गवर्नर जनरल भी बन चूका था अतः मैकाले का सपना पूरा होना लाजमी ही था।

मैकाले ने तो भारतीय शिक्षा पद्धति पर ताना गढ़ते हुए इतना तक कहा था कि “हिन्दुस्तान और पूरे अरब का साहित्य भी मिला दिया जाए तो यह पूरा यूरोप की लाइब्रेरी में रखी एक पुस्तक के बराबर भी नहीं।” 

यह ब्रिटिश थे जिन्होंने 1858 में भारतीय उपमहाद्वीप में पहली मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की थी ! भारतीय शिक्षण संस्थानों में अंग्रेजी शिक्षा लागू की गई तो अंग्रेजों के सामने समस्या आई कि मिनिमम पासिंग मार्क्स का आंकड़ा क्या रखा जाए और घोर विचार विमर्श के बाद ब्रिटेन की शिक्षा पद्धति के आधार पर निर्णय लिया गया।

33 फीसदी पासिंग मार्क्स का क्या लॉजिक है?

उस समय ब्रिटेन में बच्चों को पास होने के लिए परीक्षा में मार्क्स मिनिमम 65 % हांसिल करने होते थे लेकिन जब भारत की बात आई तो अंग्रेजों ने सोचा कि वैसे भी भारतियों की बुद्धि अंग्रेजों से तो आधी है ही इसलिए भारतीय बच्चों के मिनिमम पासिंग आउट का आंकड़ा 32.5 % यानी ब्रिटेन की तुलना में आधा कर दिया।

बाद में 1861 में इस 32.5% को 33% कर दिया गया 

मेरे ख्याल से आपको ये जरूर हास्यापद लगी होगी लेकिन यह सच है और ऐसा हुआ भी। अंग्रेजों ने अक्सर हम पर अपने कानून और नियम थोपे हैं फिर चाहे वो भारतीय न्याय व्यवस्था वो, या पुलिस प्रणाली या फिर इन सब से ऊपर राष्ट्रवाद की परिभाषा। सब कुछ अंग्रेजो ने हम पर अपनी इच्छा अनुसार थोपा है।





Thursday, May 11, 2023

क्या है ONDC ?

 

फूड डिलीवरी मार्केट में ONDC की एंट्री

क्या है ONDC ?

ONDC ओएनजीसी को डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड ने ऑनलाइन शॉपिंग के विकल्प के रूप में शुरू किया है यह खरीदार और विक्रेता को जोड़ता है !


Swiggy और Zomato हर ऑर्डर पर रेस्टोरेंट से करीब 20 से लेकर 30 प्रतिशत तक कमीशन लेते हैं लेकिन वहीं ONDC सिर्फ 2-4 प्रतिशत ही कमीशन ले रहा है। इसके साथ ही ONDC अपने पहले कस्टमर्स को कई तरह के ऑफर्स भी दे रहा है।






फूड दिलिवेरी सर्विस के मामले में जोमैटो और स्विगी को चुनौती देने नया प्लेटफार्म ONDC आ गया है!ONDC यानी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स !खास बात यह है कि यह नॉनप्रॉफिट प्लेटफार्म है जिसे खुद सरकार लाई है इससे फूड डिलीवरी सेक्टर में आने वाले वक्त में कीमत में डिस्काउंट या कमी देखने को मिल सकती है!


अगर आप ऑनलाइन खाना मंगाते हैं तो आपके लिए बहुत काम की खबर है। अभी तक खाना मंगाने के लिए स्विगी और जोमैटो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते होंगे। यहां पर आपसे फूड और डिलीवरी का अच्छा खासा चार्ज लिया जाता है। अब आप स्विगी-जोमैटो (ONDC VS Swiggy, Zomato) की तुलना में करीब आधे दाम में फूड ऑर्डर कर सकते हैं। भारत सरकार ने ONDC ई-कामर्स प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर दिया है। यह डिजिटल कॉमर्स के लिए एक ओपन नेटवर्क है। 

ONDC इस समय देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह लगातार सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है  भारत सरकार के इस ओपन नेटवर्क से स्विगी और जोमैटो को कड़ी टक्कर मिल रही है। ONDC के लॉन्च होने के बाद से दोनों ही फूड डिलीवरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की टेंशन बढ़ गई है। 


आपको बता दें कि मौजूदा समय में Amazon, Flipkart व Myntra जैसी ई-कॉमर्स  वेबसाइट का वर्चस्व है। बड़े बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट की धाक होने की वजह से छोटे व्यवसाय क लोगों को पहचान नहीं मिल पा रही। सरकार ने इस पर ध्यान देते हुए अब ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स की सर्विस को शुरू किया है। आप फिलहाल अभी फूड और ग्रॉसरी का सामान यहां से ऑर्डर हो रहा है लेकिन आने वाले समय में आप ONDC से फैशन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, टॉयस, स्पोर्ट्स के सामान, मेडिकल की चीजें समेत अलग अलग सेक्शन के सामान को ऑर्डर कर सकेंगे। 


Sunday, May 7, 2023

होटल मैनेजमेंट सरकारी जॉब

 होटल मैनेजमेंट के बाद सरकारी नौकरी चाहिए ?

AIIMS Patna Recruitment 2023 एम्स पटना की ओर से विभिन पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे एम्स पटना की ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।



POST NAME- Warden (Hostel Warden) 

Total Post- 05 (Level - 6) Group B

Essential Qualification

1- Graduate fron recognized university .

2-Diploma /certificate House Keeper,Public relations.

Two year experiance of handling hostel.


POST NAME- Juner Warden (House Keeper)

Total Post-08 (Level-2) Group B

Essential Qualification

1- Graduate fron recognized university .

2-Two year experiance of handling hostel.


Application Fee

  • For General/ OBC Candidates: Rs. 3000/- 
  • For SC/ ST Candidates/ EWS: Rs. 2400/- 
  • For PWD Candidates: Nil
  • Payment Mode: Through Online by using Debit/ Credit Card/ Net Banking 

Age Limit

  • Age Limit For Group A: 21 – 50 Years
  • Age Limit For Group B: 18 – 45 Years
  • Age Limit For Group C: 18 – 35 Years
  • Age Relaxation is Applicable As Per Rules.
  • For More Age Details Refer the Notification


Important Dates


  • Last Date to Apply Online:   4 JUNE 2023
www.sarkariapplicants.com वेबसाइट के जरिए 4 JUNE  2023 तक अप्लाई कर सकते हैं

For more details, please refer to official Notification PDF Download


                                                                या

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in के जरिए 4 JUNE 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.


Saturday, May 6, 2023

एम्स पटना नॉन टीचिंग भर्ती 2023

 AIIMS Patna Non-Teaching Bharti 2023

AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना ने ग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट पास अभ्यर्थियों के लिए नॉन टीचिंग के 644 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। 



एम्स पटना नॉन टीचिंग भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन भर सकते हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर किया जावेगा साथ ही चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।



Vacancy Details

GROUP A          11 POST 
GROUP B        265 POST  
GROUP C        382 POST


Application Fee

  • For General/ OBC Candidates: Rs. 3000/- 
  • For SC/ ST Candidates/ EWS: Rs. 2400/- 
  • For PWD Candidates: Nil
  • Payment Mode: Through Online by using Debit/ Credit Card/ Net Banking 

Age Limit

  • Age Limit For Group A: 21 – 50 Years
  • Age Limit For Group B: 18 – 45 Years
  • Age Limit For Group C: 18 – 35 Years
  • Age Relaxation is Applicable As Per Rules.
  • For More Age Details Refer the Notification

Qualification Details


  • Candidate Should Posses 10th, 12th, Diploma/ Degree/ PG/ Ph. D (Relevant Discipline)
  • For More Qualification Details Refer the Notification.
Important Dates


  • Last Date to Apply Online:   4 JUNE 2023

For more details, please refer to official Notification PDF Download


www.sarkariapplicants.com वेबसाइट के जरिए 4 JUNE  2023 तक अप्लाई कर सकते हैं
                                                                या

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in के जरिए 4 JUNE 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.



Friday, May 5, 2023

क्या ट्रेन में कुत्ते को साथ ले जा सकते हैं?

 क्या ट्रेन में कुत्ते को साथ ले जा सकते हैं? 


कुत्तों की बुकिंग उन ट्रेनों में ही होती है, जिनमें फर्स्ट क्लास या एसी फर्स्ट क्लास के डिब्बे लगे होते हैं. राजधानी और शताब्दी के एसएलआर कोच (SLR Coach) में भी कुत्तों की बुकिंग नहीं होती है.




 बहुत से लोगों को पालतू जानवर जैसे कुत्ता आदि रखने का शौक होता है, लेकिन कहीं जाते समय ये बड़ी समस्या होती है कि अगर वो घर छोड़कर कहीं जा रहे हैं तो अपने Pet को कहां छोड़कर जाएं या फिर उसे साथ कैसे लेकर जाएं. अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो रेलवे ने आपकी इस समस्या के लिए भी खास इंतजाम किया हुआ है. वैसे तो यात्रा के लिए पहले से रिजर्वेशन करा लिया जाता है. लेकिन, अगर आप ट्रेन में यात्रा के दौरान अपने Pet को साथ ले जाना चाहते हैं तो कुछ नियमों का पालन करके आप अपने पालतू कुत्ते को ट्रेन में अपने साथ ले जा सकते हैं.


भारतीय रेलवे में पालतू जानवरों के साथ यात्रा करने के क्या हैं नियम? 

रेलवे के नियमों के मुताबिक आप ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी कोच में अपने पालतू कुत्ते को साथ ले जा सकते हैं! हांलाकि इसके लिए आपको २ बिर्थ या ४ बर्थ वाले कूप को पूरा बुक करवाना होगा . एसी सेकंड क्लास ,एसी चेयर कार और ३ स्लीपर क्लास में पालतू डॉग को साथ नहीं ले जा सकते !

Hotel management jobs

 

IHM Mumbai Recruitment 2023 For 11 Assistant Lecturer, Teaching Associate


Institute of Hotel Management Mumbai (IHM Mumbai) Assistant Lecturer and Assistant Instructor, Teaching Associate Recruitment 2023







Advertisement for the post of Assistant Lecturer and Assistant Instructor, Teaching Associate in Institute of Hotel Management Mumbai (IHM Mumbai). Candidates are advised to read the details, and eligibility criteria mentioned below for this vacancy. Candidates must check their eligibility i.e. educational qualification, age limit, experience and etc. The eligible candidates can submit their application directly before 29th May 2023. Candidates can check the latest Institute of Hotel Management Mumbai (IHM Mumbai) Recruitment 2023 Assistant Lecturer and Assistant Instructor, Teaching Associate Vacancy 2023 details and apply online at the www.ihmctan.edu 


Assistant Lecturer and Assistant Instructor, Teaching Associate

Job Location:
Dadar (West)Mumbai400028 Maharashtra
Last Date: 29th May 2023
Employment Type: Full-time


Number of Vacancy: 11 Posts


Educational Qualification:


Assistant Lecturer and Assistant Instructor: Post Graduate in Hospitality / Tourism or MBA.

Teaching Associate: Bachelor Degree in Hospitality & Hotel Administration / Hotel Management after 10+2.

Pay Scale:
INR
35400-112400
/- Per Month


Age Limit: Maximum 35 Years.


Application Fee: Demand Draft of Rs.500/-.


Important Dates:

Published on: 26th April 2023

Last date for application is: 29th May 2023

For more details, please refer to official Notification PDF Download


www.sarkariapplicants.com वेबसाइट के जरिए 29 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं
                                                                या

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ihmctan.edu  के जरिए 29 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.




Thursday, May 4, 2023

NCERT ने नॉन-एकेडमिक के 347 पदों पर निकाली भर्ती

 

NCERT ने नॉन-एकेडमिक के 347 पदों पर निकाली भर्ती

 NCERT ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। ऐसे में वे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत करीब 347 पदों पर भर्ती किया जा रहा है। आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी और  19 मई 2023 तक चलेगी। ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहती हैं तो आपके लिए काफी खास मौका है।  



एनसीईआरटी में कितनी भर्तियां हो रही हैं

  • एनसीईआरटी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन की बात करें तो इसके तहत कुल 347 पदों पर भर्ती होने वाली है।
  • लेवल 2-5 के लिए 215 पद भर्तियां की जाएंगी
  • लेवल 6-8 पर 99 भर्तियां की जाएंगी
  • लेवल 10-12 पर 33 भर्तियां की जाएंगी

NCERT Recruitment 2023 Notification PDF Download


www.sarkariapplicants.com वेबसाइट के जरिए 19 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं
                                                                या
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://ncert.nic.in/  के जरिए 19 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.



Wednesday, May 3, 2023

Jamia Millia Islamia Recruitment 2023

 

Jamia Millia Islamia Recruitment 2023: नॉन टीचिंग पदों पर निकली बंपर भर्ती,


Jamia Millia Islamia Recruitment 2023 जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने नॉन टीचिंग के 241 पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे 31 मई तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।



वैकेंसी डिटेल्स

डिप्टी रजिस्ट्रार-2 पद

असिस्टेंट रजिस्ट्रार-4 पद

सेक्शन ऑफिसर-4 पद

असिस्टेंट-6 पद

अपर डिवीजन क्लर्क-10 पद

लोअर डिवीजन क्लर्क-70 पद

एमटीएस-60 पद

प्राइवेट सेक्रेटरी-1 पद

पर्सनल असिस्टेंट-8 पद

स्टेनोग्राफर-19 पद

लैंड रिकॉर्ड सुपरिंटेंडेंट-1 पद

लैंड रिकॉर्ड कीपर-1 पद

प्रोफेशनल असिस्टेंट-1 पद

सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट-8 पद

असिस्टेंट कंजरर्वेशनिस्ट-1 पद

लाइब्रेरी अटेंडेंट-3 पद

सीनियर सिस्टम एनालिस्ट-1 पद

सिक्योरिटी असिस्टेंट-1 पद

प्रोग्रामर-1 पद

सिक्योरिटी असिस्टेंट-11 पद

टेक्निकल असिस्टेंट-6 पद

लैब असिस्टेंट-4 पद

लैब अटेंडेंट-2 पद

सीनियर स्टेटिकल असिस्टेंट-1 पद

कुक-1 पद

सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर सिविल-1 पद

असिस्टेंट इंजीनियर सिविल-1 पद

असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल-1 पद

जूनियर इंजीनियर सिविल-6 पद

जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल-2 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन-1 पद

स्पोर्ट्स कोच-1 पद

इंस्ट्रक्टर, ऊर्दू करेस्पॉन्डेंट कोर्स-1 पद

इवैल्यूएटर ऊर्दू करेस्पॉन्डेंट कोर्स- 1 पद


Jamia Millia Islamia Recruitment 2023: कैसे कर सकते हैं आवेदन

जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.jmi.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ भर्ती और पदोन्नति (गैर-शिक्षण) अनुभाग, दूसरी मंजिल, रजिस्ट्रार कार्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग, जामिया नगर, नई दिल्ली -110025 पर भेज दें।

Jamia Millia Islamia Recruitment 2023 Notification PDF Download

Jamia Millia Islamia Recruitment 2023 Form PDF Download
 

www.sarkariapplicants.com की वेबसाइट के जरिए 31 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं!

                                     या 

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.jmi.ac.in/ के जरिए 31 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं!


होटल मैनेजमेंट गवर्नमेंट जॉब

होटल मैनेजमेंट के बाद सरकारी नौकरी चाहिए ?


Jamia Millia Islamia Recruitment 2023: कुक COOK की  निकली भर्ती,

केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया में कुक की भर्ती निकाली है।इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई 2023 है।




POST - COOK कुक 

Pay Level – 2(Pay Range: ₹ 19,900 – 63,200) Plus Allowances 


QUALIFICATIONS ESSENTIAL:

1. 10thClass from a recognized Board. 

2. ITI Trade certificate in Bakery and Confectionery (one year duration) 

3. 03 years experience in cooking / catering services in educational institutions/ guest houses, at least 3 starred hotels or similar organisations.  


Age Limit: 40 years


LAST DATE- 31/05/2023


Jamia Millia Islamia Recruitment 2023 Notification PDF Download

Jamia Millia Islamia Recruitment 2023 Form PDF Download


 

www.sarkariapplicants.com की वेबसाइट के जरिए 31 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं!

                                     या 

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.jmi.ac.in/ के जरिए 31 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं!


National Defence Academy Recruitment 2024

National Defence Academy,  Pune Group C Online Form   2024 National Defence Academy, Pune has published a notification for the recruitment o...