10 जुलाई से दौड़ेगी बहराइच-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन; लोगों में खुशी की लहर!
गोरखपुर से सुबह 5:40 पर रवाना होगी ट्रेन
गोरखपुर से यह ट्रेन 05131 सुबह 5:40 पर रवाना होगी, जो सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा होते हुए दोपहर एक बजे बहराइच पहुंचेगी। बहराइच से ट्रेन नम्बर 05132 बनकर प्रतिदिन के 2:30 बजे गोरखपुर के लिये रवाना होगी। इस ट्रेन के संचालन से जिले के लोग सीधे गोरखपुर की यात्रा कर सकेंगे।
बहराइच से ट्रेन की समय सारणी
बहराइच से 14:30 पर रवाना होकर 15:02 चिलवरिया, 15:15 पयागपुर, 15:15 विशेश्वरगंज, 15:28 बनगाई, 15:41 गंगाधाम से होते हुए शाम 16 बजकर 05 मिनट पर गोंडा पहुंचेगी। गोंडा से 16:15 मिनट पर रवाना होकर 17:15 पर बलरामपुर पहुंचेगी। बलरामपुर से 17:17 बजे चलकर फिर 19:58 पर सिदार्थनगर पहुंचने के बाद रात 20:00 बजे रवाना होकर 22 बजकर 15 मिनट पर गोरखपुर पहुंचे गी।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख पसंद आया होगा मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आप को हर विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपको दुसरे साईट में खोजने की जरुरत ही ना हो।
इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में आपको सभी जानकारी भी मिल जाएगी यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी सवाल हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच कमेंट लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इस पोस्ट को शेयर कीजिये।
No comments:
Post a Comment