Saturday, July 15, 2023

Muharram Festival

मोहर्रम क्यों मनाया जाता है ?

Muharram Kyu Manaya Jata Hai?

मोहर्रम इस्लामी कैलेण्डर का पहला महीना होता है, और यह महीना इस्लाम में गम और मातम का महीना माना जाता है, जिसे मुस्लिम संप्रदाय के लोग मनाते है।आज हम आपको बताएँगे की, 

मोहर्रम क्यों मनाया जाता है?

भारत में मुहर्रम की शुरुआत कब से हुई? 

इस्लाम में यह महीना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, यह इस्लाम के चार पाक महीनों में से एक होता है। क्योंकि इसी महीने हजरत इमाम हुसैन (Hazrat Imam Hussain) कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे. प्रतिवर्ष लोग उनकी शहादत की याद में मुहर्रम के महीने के दसवें दिन को लोग मातम के तौर पर मनाते हैं, जिसे आशूरा भी कहा जाता है। चलिए जानते हैं मुहर्रम के इतिहास, महत्व, हजरत इमाम हुसैन और ताजियादारी (Tajiyadari) के बारे में सबकुछ;



मोहर्रम क्यों मनाया जाता है ?  इमाम हुसैन की शहादत के शोक में दुनिया भर में मुहर्रम मनाया जाता है इमाम हुसैन मुसलमानों के पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे (नाती) थे ,जो कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ शहीद हुए ,मुहर्रम क्या हैं और इसे क्यों मनाया जाता है ये जाने के लिए हमे तारीख के उस हिस्से पे जाना होगा जब मोहम्मद साहब की मौत के बाद इस्लाम में खिलाफत का दौर आया यानि खलीफा का दौर खलीफा को पूरी दुनिया में मुसलमानों का प्रमुख नेता माना जाता था पैगम्बर मोहम्मद साहब के जाने के बाद लोग तये करते थे की उनका खलीफा कौन होगा मगर कुछ लोग तलवार के दम पे इस ओहदे को हासिल करना चाहते थे उन्ही में से एक था यजीद नाम का बादशाह, जो की बहुत ही अधिक जालिम ,अल्लाह के ऊपर भी विश्वास ना रखने वाला क्रूर बादशाह था  !

यजीद चाहता था कि हजरत इमाम हुसैन (Hazrat Imam Hussain) भी उसका साथ दें।अगर हुसैन राज़ी न हुए तो उनका सर कलम कर दिया जायेगा ,हजरत इमाम को यह मंजूर न था उन्होंने कहा मै ऐसे जालिम ,बइमान, खुदा रसूल को न मानने वाले इंसान का आदेश नहीं मान सकता । इसके बाद वो हज के लिए मक्का चले गये लेकिन यजीद ने यहाँ भी अपने सैनिको को उनका कतल करने को भेज दिया, जब इस बात का पता इमाम हुसैन को चला तो उन्हों ने अपने कुनबे के साथ मक्का छोड़ दिया क्यों की मक्का में खून खराबा हराम था ,लेकिन यज़ीद की फ़ौज ने  इमाम हुसैन को इराक के कर्बला में घेर लिया और उनपर जबरन जंग करने का दबाव बनाया यज़ीद ने उन्हें कहा या तो समर्थन दे या जंग केरे ,हजरत इमाम हुसैन जंग नहीं करना चाहते थे क्यों की उन्हें अपने  नाना मोहम्मद साहब से सीख मिली थी की इस्लाम जंग का नहीं मोहब्बत का नाम है,हुसैन साहब ने यज़ीद और उनके साथियों को इस्लाम के सही मायेने समझने की बहुत कोशीश की लेकिन यज़ीद दौलत के नशे में इसकदर चूर था की उसने एक न मानी और यज़ीद की  फ़ौज ने जंग का दबाव बनाने के लिए नहर के पानी पे पाबन्दी लगा दी जिससे हुसैन के कुनबे में मौजूद छोटे छोटे बच्चे बूढ़े और औरते प्यास से तड़प उठे तीन दिनों तक उन्हें भूका प्यासा रक्खा गया उसी हालत में जबरन जंग करने पे मजबूर किया गया! तब इम्मम हुसैन ने यज़ीद से खुदा की इबादत की एक रात मांगी जिसे आशुरा की रात कहते है जिसके बाद मुहर्रम की दस तारीख को कर्बला की जंग हुई एक तरफ यज़ीद की एक लाख की फौज थी तो दूसरी तरफ इमाम हुसैन के कुनबे में केवल 72 लोग ऐसे थे जो जंग में शामिल हो सकते थे बाकि या तो महिलाए,बच्चे या बीमार थे !इमाम हुसैन और उनके साथियों को बड़ी बेरहमी से कतल केर उनके सर को जिस्म से अलग कर दिया गया जिसके बाद उनके खेमो को जला दिया गया हुसैन ने ख़ुशी ख़ुशी अपने परिवार  को इस्लाम की राह पे कुर्बान कर  दिया ताकि दुनिया को यह सन्देश जा सके की इस्लाम तलवार की नोक पे नहीं बल्कि अमन के सन्देश  की बदौलत है मगर आज उसी इस्लाम को अब्बू बकर ओसमाबिल्लादें जैसे लोग इस्लाम को बदनाम करते है, हुसैन और उनके साथी मर के भी अमर होगये आज भी उनकी अहिंसा के सन्देश  की मिसाल पूरी दुनिया देती है! वह अपने बेटे, घरवाले और अन्य साथियों के साथ शहीद हो गए। उनकी इस शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है!

भारत में मुहर्रम की शुरुआत कब से हुई?

अरब देशों में मुहर्रम क्यों नहीं मनाया जाता है?बात करें मुहर्रम की तो यह कोई त्यौहार नहीं है यह केवल इस्लामिक महीना है. जिस दिन हजरत इमाम हुसैन का क़त्ल हुआ था अतः उस दिन मुस्लिम संप्रदाय में मातम मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने की प्रथा है। लेकिन यह केवल भारतीय उपमहाद्वीप में ही सीमित है क्योंकि ताजिया पूरी तरह से भारतीय मुसलमानों की परंपरा या कहें कि प्रथा है। जिसकी शुरुआत भारत से हुई है। Bharat Me Muharram Ki Shuruaat Kisne ki? भारत में मुहर्रम की शुरुआत तैमूर लंग (Taimur Lang) ने की थी। वह शिया संप्रदाय से ताल्लुख रखता था, तैमूर तुर्की का रहने वाला था जो दाहिने हाथ व दाएं पाँव से पंगु था। वह हर साल मुहर्रम माह में इराक जाता था लेकिन जब वह भारत में था तब वह हृदयरोग से ग्रसित था, हकीमों ने उसे सफर न करने की हिदायद दी थी। ऐसे में उसके दरबारियों ने अपने बादशाह को खुश करने के लिए ठीक इमाम हुसैन की कब्र को याद में रखकर कलाकारों से बांस की किमाचिया से ढांचा तैयार किया गया और इसे ही ताजिया का नाम दिया गया। और ताजिया को तैमूर के महल में रखा गया। तैमूर के ताजिया के खबर हर जगह पहुँचने लगी. जिससे अन्य रियासतों के नवाबों ने भी तैमूर को खुश करने के लिए ताजिया की परम्परा को सख्ती से लागु कर दिया। तैमूर लंग के भारत आने से पहले भी यहाँ मुसलमान रहा करते थे लेकिन इससे पहले उन्होंने कभी इमाम हुसैन की याद में इस तरह से ताजिया निकालकर इस पर्व को नहीं मनाया था। धीरे-धीरे पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में सभी जाती की पंथ के मुसलमानों ने इसे मनाना शुरू कर दिया।अतः इसे भारत के आसपास के देशों में ही मनाया जाता है जबकि तैमूर के जन्मस्थान कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देशों में मुहर्रम मनाने का उल्लेख नहीं मिलता है। मुहर्रम किन देशों में मनाया जाता है Muharram Kin Deshon Me Manaya jata Hai: भारत,पाकिस्तान, म्यांमार में और इससे लगे आसपास के कुछ देशों में भी मोहर्रम मनाया जाता है। लेकिन ज्यादातर इस्लामिक देशों में उस तरह से आशूरा नहीं मनाया जाता जैसे हिंदुस्तान में मनाया जाता है।



मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख मुहर्रम क्यों मनाया जाता है जरुर पसंद आया  होगा मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आप को हर विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपको  दुसरे साईट में खोजने की जरुरत ही ना हो।

इससे आपके  समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में आपको  सभी जानकारी भी मिल जाएगी यदि आपके मन में इस आर्टिकल  को लेकर कोई भी सवाल  हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच कमेंट  लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख मुहर्रम क्यों मानते है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को शेयर कीजिये।

Friday, July 14, 2023

GOVERNMENT OF GOA

GSSA Instructor Recruitment 2023

Goa Samagra Shiksha Abhiyaan (GSSA) has given a notification for the recruitment of Instructor vacancy on Contract basis. Those Candidates who are interested in the vacancy details & completed all eligibility criteria can read the Notification & Attend the Interview.




POST NAME -Instructor(Travel & Tourism) 
NO OF POST - 10
DATE OF INTERVIEW-14-17 JULY2023
EDUCATION QUALIFICATION-Candidates should possess Diploma, Degree, PG (Relevant Discipline)

 अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर ले!

इस आर्टिकल  को लेकर कोई भी सवाल  हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच कमेंट  लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को शेयर कीजिये।



Sunday, July 9, 2023

होटल मैनेजमेंट गवर्नमेंट जॉब

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2023:

एम्स भुवनेश्वर में निकली बंपर भर्ती, 

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भुवनेश्वर की ओर से ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी है।जिसमे होटल मैनेजमेंट से सम्बंधित भी कुछ पोस्ट है! इस भर्ती में जो उम्मीदवार भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन पत्र रोजगार समाचार में आने के एक महीने तक भरा जा सकता है। आवेदन पत्र एम्स भुवनेश्वर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर उपलब्ध होंगे। इस भर्ती में भाग लेने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी पात्रता एवं मानदंड अच्छे से जांच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। 




Vacancy Detail

  • Receptionist
  • Hostel Warden
  • Assistant Laundary Supervisor
  • Junior Warden Housekeep

Educational Qualification
  • Candidate Should Possess 12th ,Graduate from a recognized university.
  • Degree/Diploma/certificate Hospitality Management /Housekeeping/LaundaryTecnology
  • Experiance require for some post .
  • Please read official notification for full detail .

Age Limit
  • Hostel Warden Age limit 30-45
  • Receptionist Age limit 21-35
  • Assistant Laundary Supervisor Age limit  18-30
  • Junior Warden Housekeepers Age limit 30-45


Application Fees
  • For Unreserved/OBC Candidate; Rs 3000/-
  • For SC/ST/EWS Candidates;Rs 2400/-
  • For PWB Candidates; NIL
  • Payment Mode ; Through Online

Important Dates


  • Last Date for Apply Online: With in 30 days from the date of publication of this advertisement in the Employment News.


 अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर ले!

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2023 Notification PDF Download


www.sarkariapplicants.com वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं या अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटhttps://aiimsbhubaneswar.nic.in/ अप्लाई कर सकते हैं

इस आर्टिकल  को लेकर कोई भी सवाल  हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच कमेंट  लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को शेयर कीजिये।



Gorakhpur News

 

गोरखपुर-बहराइच का सफ़र हुआ आसान!

10 जुलाई से दौड़ेगी बहराइच-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन; लोगों में खुशी की लहर!


 सरकार बहराइच को पूर्वांचल के गोरखपुर से सीधे जोड़ने के लिए 10 जुलाई से एक ट्रेन का संचालन करेगी। यह ट्रेन बहराइच गोंडा बलरामपुर व सिद्धार्थनगर के रास्ते गोरखपुर तक जाएगी। ट्रेन संचालन से लोगों में खुशी की लहर है।यह ट्रेन बहराइच, गोंडा, बलरामपुर व सिद्धार्थनगर के रास्ते गोरखपुर तक जाएगी। ट्रेन संचालन से लोगों में खुशी की लहर है।





गोरखपुर से सुबह 5:40 पर रवाना होगी ट्रेन

गोरखपुर से यह ट्रेन 05131 सुबह 5:40 पर रवाना होगी, जो सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा होते हुए दोपहर एक बजे बहराइच पहुंचेगी। बहराइच से ट्रेन नम्बर 05132 बनकर प्रतिदिन के 2:30 बजे गोरखपुर के लिये रवाना होगी। इस ट्रेन के संचालन से जिले के लोग सीधे गोरखपुर की यात्रा कर सकेंगे।

बहराइच से ट्रेन की समय सारणी

बहराइच से 14:30 पर रवाना होकर 15:02 चिलवरिया, 15:15 पयागपुर, 15:15 विशेश्वरगंज, 15:28 बनगाई, 15:41 गंगाधाम से होते हुए शाम 16 बजकर 05 मिनट पर गोंडा पहुंचेगी। गोंडा से 16:15 मिनट पर रवाना होकर 17:15 पर बलरामपुर पहुंचेगी। बलरामपुर से 17:17 बजे चलकर फिर 19:58 पर सिदार्थनगर पहुंचने के बाद रात 20:00 बजे रवाना होकर 22 बजकर 15 मिनट पर गोरखपुर पहुंचे गी।


मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख पसंद आया  होगा मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आप को हर विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपको  दुसरे साईट में खोजने की जरुरत ही ना हो।

इससे आपके  समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में आपको  सभी जानकारी भी मिल जाएगी यदि आपके मन में इस आर्टिकल  को लेकर कोई भी सवाल  हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच कमेंट  लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो  कृपया इस पोस्ट को शेयर कीजिये।



Friday, July 7, 2023

होटल मैनेजमेंट गवर्नमेंट जॉब

National Education Society for Tribal Students (NESTS)

नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्रिबल स्टूडेंटस 

NESTS Teaching & Non Teaching Recruitment 2023 :- नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्रिबल स्टूडेंटस ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 4062 पदों पर विज्ञप्ति जारी की है l जिसमे होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स के लिए भी काफी पोस्ट निकली है जिसमे कैटरिंग असिस्अटेंट ,कुक ,मेस हेल्भ्यपर ,हॉस्टल वार्डन जैसे कुछ पद पे भर्ती आये हाई . इस भर्ती में सम्मिलित होना चाहता है तथा विभाग द्वारा मांगी गई सभी क्वालिफिकेशन को पूरा करता है वह विभाग द्वारा जारी की गई अंतिम तिथि से पूर्व अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है l ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर लेवे l


Vacancy Details

  1. कैटरिंग असिस्अटेंट 
  2. कुक
  3. हॉस्टल वार्डन
  4. मेस हेल्भ्यपर
Educational qualification  
  • Candidate should possess 10 th,12th,Diploma in catering.

Application fees

  • For non teaching staff candidates-Rs 1000/-
  • Payment mode ;Through online


Important Dates

  • Last date 31/07/2023 by 23:50


Age limit as on 01/07/2023

  • Maximum age limit below 35 years


इस भर्ती हेतु सर्वप्रथम Online आवेदन करवाये जायेगें । इसके उपरांत विभाग द्वारा परीक्षा आयोजित की जायेगी तथा इसके बाद बाकी की कार्यवाही की जायेगी । सम्‍पूर्ण जानकारी के लिये विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन का आवश्‍यक रूप से अध्‍ययन कर लेवें ।

उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के पश्‍चात शैक्षणिक/ सह-शैक्षणिक, व्यवसायिक योग्यता, संबंधित विषय में अनुभव एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट द्वारा होगा ।

अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह नोटिफिकेशन का आवश्यक रूप से अध्ययन कर लेवें ,


NESTS Teaching & Non Teaching Recruitment 2023 PDF Download


www.sarkariapplicants.com की वेबसाइट के जरिए 31 july 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं! या अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटhttps://emrs.tribal.gov.in/के जरिए 31 july 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं!


 इस आर्टिकल  को लेकर कोई भी सवाल  हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच कमेंट  लिख सकते हैं।

Wednesday, July 5, 2023

Staff Selection Commission (SSC)


SSC एसएससी MTS एमटीएस भर्ती 2023

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती 1558 पदों पर आयोजित की जाएगी। इसमें एमटीएस के लिए 1198 पद और हवलदार के लिए 360 पद रखे गए हैं। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा। एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2023 से शुरू हो गए हैं। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 तक रखी गई है। एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के लिए सीबीटी एक्जाम का आयोजन अप्रैल 2023 में किया जाएगा। SSC MTS Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।




Staff Selection Commission (SSC) has Published a Notification for the recruitment of Multi Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2023. Those Candidates who are interested in the vacancy details & completed all eligibility criteria can read the Notification & Apply Online.


Name of the Post: SSC MTS & Havaldar Online Form 2023

Post Date: 30-06-2023

Total Vacancy: 1558

Application Fee

  • Fee: Rs. 100/-
  • For Women, SC, ST, PwD & ESM: Nil
  • Payment Mode (Online/ Offline): SBI Challan/ Net Banking by using Visa, Master Card, Maestro, RuPay Credit/ Debit Card
Important Dates

  • Starting Date to Apply Online: 30-06-2023
  • Last Date to Apply Online: 21-07-2023
  • Last date and time for making online fee payment: 22-07-2023 up to 23:00 Hrs
  • Dates of ‘Window for Application Form Correction’ and online payment of Correction Charges: 26 to 28-07-2023
  • Schedule of Examination: September 2023
Age Limit (as on 01-08-2023)

  • Age Limit: 18-25 years (i.e. candidates born not before 02-08-1998 and not later than 01-08-2005) for MTS and Havaldar in CBN (Department of Revenue).
  • Age Limit: 18-27 years (i.e. candidates born not before 02-08-1996 and not later than 01-08-2005) for Havaldar in CBIC (Department of Revenue) and few posts of MTS.
  • Age Relaxation is applicable to SC/ ST/ OBC/ PWD/ Ex Serviceman Candidates as per rules
  • For More Age Details Refer the notification.
Qualification

  • Matriculation or equivalent from a recognized board or University.


SSC MTS Recruitment 2023 Notification PDF Download

www.sarkariapplicants.com की वेबसाइट के जरिए 21 july 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं! या अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/ के जरिए 21 july 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं!

 इस आर्टिकल  को लेकर कोई भी सवाल  हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच कमेंट  लिख सकते हैं।


Monday, July 3, 2023

टमाटर का भाव

टमाटर 120 नहीं.. अब 160 रुपये किलो तक पहुंचा भाव!


 टमाटर का भाव पहले ही सबसे ज्यादा 140 रुपये किलो था, जो रविवार को 160 रुपये तक पहुंच गया. टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है, हर रोज इसका भाव नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है और इसके चलते घरों की रसोई से रोजमर्रा के उपयोग.. में आने वाली ये सब्जी गायब सी हो गई है. बीते दो हफ्तों में देश के अलग-अलग शहरों में टमाटर की कीमत रॉकेट की रफ्तार से बढ़ीं और 100 का आंकड़ा पार लिया इसके बाद कुछ शहरों में ये 120 रुपये प्रति किलो के दाम पर बेचा जाने लगा, लेकिन अब टमामटर और भी महंगा हो गया है.



140-160 रुपये तक बिक रहा टमाटर


बे-मौसम और लगातार तेज बारिश ने सब्जियों की पैदावार पर बुरा असर डाला. इसके चलते लगभग सभी सब्जियां महंगी हुई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा टमाटर की कीमतों में आग लगी है. पैदावार कम होने और बारिश के चलते फतल खराब होने से मांग के मुताबिक, इसकी सप्लाई नहीं हो पा रही है. इस वजह से टमाटर की कीमतें हर बीतते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही हैं. 


पीयूष गोयल ने दिलाया कीमतें कम होने का भरोसा


देश में टमाटर की थोक और रिटेल कीमतें बढ़ने को लेकर केंद्र सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 
ने रविवार को कहा कि पिछले साल की कीमतों की तुलना करने पर, तमाम चीजों की औसत कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है. इस बीच टमाटर एकमात्र है जिसकी कीमत सप्ताह के के दौरान बढ़ी है. हम सभी जानते हैं कि बेमौसम बारिश के कारण टमाटर के भाव में तेजी आई है और जैसे ही हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के कुछ स्थानों से टमाटर आने. लगेंगे, कीमतें कम हो जाएंगी!

रिसर्च फेलो रंजना रॉय और जाने माने प्रोफेसर अशोक गुलाटी का सुझाव  !


रॉय और गुलाटी के मुताबिक सरकार कुछ कदम उठाकर टमाटर की कीमत पर अंकुश लगा सकती है। कम से कम 10 परसेंट टमाटर की प्यूरी बनाई जानी चाहिए ताकि टमाटर की कीमत बढ़ने पर लोग इसका इस्तेमाल कर सकें। इससे किसानों को भी मदद मिलेगी। प्यूरी पर जीएसटी 12 परसेंट से घटाकर पांच परसेंट होना चाहिए। साथ ही डायरेक्ट मार्केटिंग, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और प्राइवेट मंडी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि आढ़तियों की भूमिका को कम से कम किया जा सके। इससे कंज्यूमर के लिए भी कीमत में कमी आएगी। इससे कंप्टीशन बढ़ेगा, मंडियों के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा और फसल को कम नुकसान होगा। साथ ही देश में टमाटर की खेती में पॉलीहाउसेज को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इससे देश में टमाटर की खुदरा कीमत कम करने में मदद मिलेगी।

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख पसंद आया  होगा मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की आप को हर विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपको  दुसरे साईट में खोजने की जरुरत ही ना हो।

इससे आपके  समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में आपको  सभी जानकारी भी मिल जाएगी यदि आपके मन में इस आर्टिकल  को लेकर कोई भी सवाल  हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच कमेंट  लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को शेयर कीजिये।


होटल मैनेजमेंट गवर्नमेंट जॉब

 

NVS recruitment 2023 for non-teaching posts:

होटल मैनेजमेंट के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडटे्स के लिए नवोदय विद्यालय समिति रोजगार पाने का बढ़िया मौका लेकर आयी है. यहां कैटरिंग सुपरवाइजर 637 पद मेस हेल्पर 1297 पद पर भर्ती  होगी. वे उम्मीदवार जो एनवीएस के इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. 



वैकेंसी डिटेल

कैटरिंग सुपरवाइजर – 637 पद
मेस हेल्पर – 1297 पद

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग है. आपको जिस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है, उसकी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए
ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – navodaya.gov.in.  

NVS recruitment 2023 PDF Download

अन्य डिटेल के लिए इंतजार करें और लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. या www.sarkariapplicants.com पर जाए यहां से आपको डिटेल मिल जाएंगे. 

NVS recruitment 2023 for teaching and non-teaching posts

 

नवोदय विद्यालय समिति ने बंपर भर्ती !

NVS recruitment 2023 for teaching and non-teaching posts: एजुकेशन सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडटे्स के लिए नवोदय विद्यालय समिति रोजगार पाने का बढ़िया मौका लेकर आयी है. यहां 7500 से ज्यादा पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. वे उम्मीदवार जो एनवीएस के इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पद भरे जाएंगे.




वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 7500 से ज्यादा पद भरे जाएंगे, जिनका डिटेल इस प्रकार है.

पीजीटी (कंप्यूटर-साइंस) – 306 पद

पीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) – 91 पद

पीजीटी (मॉडर्न इंडिया लैंग्वेज) – 46 पद

टीजीटी (कंप्यूटर साइंस) – 649 पद

टीजीटी (आर्ट) – 649 पद

टीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) – 1244 पद

टीजीटी (म्यूजिक) – 649 पद

स्टाफ नर्स – 649 पद

कैटरिंग सुपरवाइजर – 637 पद

ऑफिस सुपरिटेंडेंट – 598 पद

इलेक्ट्रीशियन/प्लंबर – 598 पद

मेस हेल्पर – 1297 पद

असिस्टेंट कमिशनर – 50 पद

असिस्टेंट कमिशनर (फाइनेंस) – 2 पद

लीगल असिस्टेंट – 1 पद

एएसओ – 50 पद

पर्सनल असिस्टेंट – 25 पद

कंप्यूटर ऑपरेटर – 8 पद

स्टेनोग्राफर – 49 पद


कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग है. आपको जिस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है, उसकी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए
ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – navodaya.gov.in.

NVS recruitment 2023 PDF Download

अन्य डिटेल के लिए इंतजार करें और लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. या www.sarkariapplicants.com पर जाए यहां से आपको डिटेल मिल जाएंगे. 

National Defence Academy Recruitment 2024

National Defence Academy,  Pune Group C Online Form   2024 National Defence Academy, Pune has published a notification for the recruitment o...